पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से आए 5300 कश्मीरी परिवारों के लिए मोदी सरकार का ऐलान

  • मोदी सरकार ने बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए.
     
  • केंद्र सरकार ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से विस्थापित होकर भारत के कई राज्यों में आ बसे 5300 कश्मीरी परिवारों को साढ़े 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
     
  • इन 5300 परिवारों का नाम शुरुआत में विस्थापितों की लिस्ट में शामिल नहीं था, लेकिन अब सरकार ने फैसला लिया है कि इनका नाम लिस्ट में भी शामिल किया जाएगा और आर्थिक सहायता दी जाएगी.

    यह भी पढ़ें: शेहला रशीद का सियासत से मोहभंग, राजनीति छोड़ने का ऐलान
     
  • बता दें कि इन 5300 परिवारों में तीन तरह के परिवार शामिल हैं, इनमें कुछ परिवार 1947 में बंटवारे के वक्त आए, कुछ कश्मीर के विलय के बाद और कुछ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से भारत में आए थे.
     
  • 2016 में प्रधानमंत्री  मोदी ने PoK से आए इन लोगों के लिए 5.5 लाख रुपये देने का ऐलान किया था, लेकिन तब इन 5300 परिवारों को लाभ नहीं मिल पाया था. 

More videos

See All