जम्मू कश्मीर कांग्रेस ने बीडीसी चुनाव का किया बहिष्कार, कहा- सब नज़रबंद हैं, इलेक्शन कौन लड़ेगा

  • कांग्रेस पार्टी ने जम्मू-कश्मीर  में होने वाले ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल चुनाव का बहिष्कार किया है.
     
  • केंद्र पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने कहा कि जब विपक्ष के नेता नज़रबंद और हिरासत में हैं, तो चुनाव कौन लड़ेगा.
     
  • जम्मू-कश्मीर कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने कहा, 'बेशक हम चुनाव लड़ना चाहते हैं. हमने इसके लिए चुनाव आयोग और केंद्र से इस बारे में बात भी की है. लेकिन, इस संबंध में केंद्र की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.'

    यह भी पढ़ें: शेहला रशीद का सियासत से मोहभंग, राजनीति छोड़ने का ऐलान
     
  • मीर ने कहा, 'जिस तरह से विपक्ष के नेताओं को नज़रबंद किया जा रहा है, उससे साफ है कि सिर्फ एक पार्टी के लिए चीजें आसान की जा रही हैं.
     
  • बता दें कि केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के आर्टिकल 370 को खत्म कर दिया है.

More videos

See All