Get Premium
PM सम्मान निधि को लेकर किसानों को गुमराह कर रही है सरकार: धरमलाल कौशिक
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को लेकर बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है.
- बीजेपी ने सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि को लेकर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया है.
- विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने इस मामले में राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं, धरमलाल ने कहा कि सरकार किसानों को गुमराह कर रही है.
- केन्द्र सरकार जब किसान सम्मान निधि जारी कर रही थी तो कांग्रेसी उस समय मजाक उड़ा रहे थे.
गांधी विचार यात्रा का पांचवा दिन, अनिला भेंड़िया ने कि सरकार की तारीफ
- अब सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की मांग किस मुंह से कर रहे है. किसान सम्मान निधि के नाम पर कांग्रेस राजनीति कर रही है.