राष्ट्रवाद, मॉब लिंचिंग और शरणार्थी समस्या पर क्या थे काशीराम के विचार

  • उत्तर भारत में दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों की मज़बूत आवाज़ बनकर उभरे कांशीराम की आज 13वीं पुण्यतिथि है. 
     
  • बहुजन नायक के नाम से प्रसिद्ध हुए कांशीराम ने भारतीय समाज के दबे-कुचले वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए बहुजन समाजवादी पार्टी की स्थापना की. 
     
  • कांशीराम राष्ट्र को किसी सांस्कृतिक प्रतीक, धर्म, पहचान की जगह, उसमें रहने वाले नागरिकों से जोड़कर देख रहे थे. 

    यह भी पढ़ें: 'नेतृत्व विहीन हो गई है कांग्रेस'
     
  •  उनके अनुसार भारत में लोकतंत्र को भीड़तंत्र में बदलने की कोशिश हो रही है, जहां क़ानून के शासन की जगह भीड़ शासन करने लगती है.
     
  • उन्होंने सभी शरणार्थियों को सम्मान पूर्वक प्रश्रय और जीने के अवसर देने के पक्षधर थे. 

More videos

See All