
गुजरात में आसानी से शराब उपलब्ध होने की गहलोत की टिप्पणी पर रुपाणी का पलटवार
- गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने राजस्थान के अपने समकक्ष अशोक गहलोत के गुजरात में आसानी से शराब उपलब्ध होने और सभी राज्यों के मुकाबले यहां सबसे अधिक शराब की खपत के दावे का खंडन किया।
- उन्होंने सोमवार को दावा किया कि कांग्रेस नेताओं की इस तरह की टिप्पणियां यह दर्शाती है कि वह महात्मा गांधी, सरदार पटेल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित गुजरात के लोगों को ‘नापसंद’ करते हैं।
- रुपाणी ने गहलोत से इस बयान के लिए माफी मांगने को कहा है।
- उन्होंने कहा कि गहलोत ऐसा बयान इसलिए दे रहे हैं क्योंकि कांग्रेस 2017 में यहां सत्ता में आने में विफल रही थी।
- गुजरात में शराब के उत्पादन, भंडारण और सेवन पर प्रतिबंध है।
