विजय गोयल से मिले मनोज तिवारी, बनाई रणनीति
- दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सोमवार को राज्यसभा सांसद विजय गोयल से मुलाकात की.
- इस मुलाकात के बाद मनोज तिवारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले मैंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और सांसदों के साथ बैठकें शुरू कर दी हैं.
- हम अभी से रणनीति बना रहे हैं, ताकि मौका चूक न जाएं.
यह भी पढ़ेंं: केजरीवाल पानी के रूप में दिल्ली वालों को बीमारी क्यों दे रहे हैं: मनोज तिवारी
- मनोज तिवारी ने कहा कि लोगों के साथ शिष्टाचार बैठक और मुलाकात का दौर शुरू किया गया है ताकि आम आदमी पार्टी के बारे में बताया जा सके.
- बता दें, आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी में ही मुकाबले के आसार हैं.