जुनसुनवाई के दौरान आमजन के समान कतार में लग मुख्यमंत्री गहलोत से मिलने पहुंचे जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सोमवार को जोधपुर में आयोजित जनसुनवाई में सांसद देवजी पटेल आमजन के साथ मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे.
- देवजी पटेल ने सिरोही जिले की आदिवासी समाज की एक गर्भवती महिला के नवजात की लापरवाही से हुई मौत के मामले में दोषी डॉक्टरों को दंडित करने की मांग की.
- मुख्यमंत्री ने तुरंत संभागीय आयुक्त को बुलाकर मामले की जांच करने का आदेश दिया.
- खून समय पर नहीं मिलने के कारण महिला ने मृत शिशु को जन्म दिया.
- उन्होंने इसके लिए अस्पताल प्रशासन को दोषी करार देते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की.
यह भी पढ़े: गरीबों का रियायती दरों पर इलाज करें निजी अस्पताल - मुख्यमंत्री