अभय का भाभी नैना चौटाला पर तंज, कहा- 'अगर लगाव होता तो डबवाली सीट से लड़तीं चुनाव'

  • हरियाणा के सिरसा जिले में इनेलो नेता अभय चौटाला ने अपनी भाभी नैना चौटाला पर एक बार फिर तंज कसा है.
  • नैना चौटाला के डबवाली सीट से चुनाव न लड़ने को लेकर अभय ने तंज कसते हुए कहा कि इस सीट पर हमने पहले डॉ. अजय सिंह चौटाला को जिम्मेदारी सौंपी फिर भाभी को दी गई.
  • अभय ने कहा अगर उनका लगाव होता तो डबवाली से चुनाव लड़तीं.
  • अभय ने कहा कि भाभी अपने बयानों में कहती थीं कि जब तक उनके पति डॉ. अजय सिंह चौटाला जेल से बाहर नहीं आ जाते तब तक वे चौकीदारी करेंगी, कहां गए वो चौकीदर."
यह भी पढ़ेंं: - नैना चौटाला ने अशोक तंवर के जजपा में शामिल होने के दिए संकेत, कहा- सरकार बनाने में मिलेगी मजबूती
  • बता दें कि अजय सिंह चौटाला भारतीय राष्ट्रीय लोक दल के नेता हैं. वर्तमान में वे तिहाड़ जेल में पिछले 10 वर्षों से सजा काट रहे हैं.