HARYANA ASSEMBLY ELECTION : ADR रिपोर्ट में खुलासा, 16 विधायकों ने नहीं पूछा एक भी सवाल

  • हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स (एडीआर) और हरियाणा इलेक्शन वॉच (एचईडब्ल्यू) ने 13वीं विधानसभा के विधायकों के प्रदर्शन को दर्शाया है. 
  • 91 सदस्यों वाले सदन में से केवल 75 विधायकों ने ही प्रश्न पूछे, जबकि 16 विधायकों ने कोई प्रश्न नहीं पूछा. कुल 174 विधेयकों में से 170 पास हुए, जोकि 98 प्रतिशत के साथ प्रभावशाली रहा.
  • यह आकंड़ा सदन में भारतीय जनता पार्टी के बहुमत और विपक्ष के बिखरे होने को उजागर करता है. चुनाव वॉचडॉग्स (एडीआर और एचईडब्ल्यू) के मुताबिक, 91 सदस्यों वाले सदन में से केवल 75 विधायकों ने ही प्रश्न पूछे. जबकि 16 विधायकों ने कोई प्रश्न नहीं पूछा.
  • यदि प्रश्न पूछा जाना विधायकों के प्रदर्शन का पैमाना माना जाए तो कांग्रेस की तोशाम निर्वाचन क्षेत्र की विधायक किरण चौधरी 225 प्रश्नों के साथ शीर्ष पर रहीं.
यह भी पढ़ेंं: - हरियाणा चुनाव: ताबड़तोड़ चार रैलियां करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, सभी 90 सीटों को कवर करेगी पार्टी
  • उनके बाद डबवाली विधानसभा क्षेत्र से नैना सिंह चौटाला का स्थान है. प्रश्न पूछे जाने को लेकर शीर्ष दस नेताओं की बात की जाए तो सत्तारूढ़ भाजपा की सिर्फ एक विधायक प्रेम लता का नाम सामने आता है.

More videos

See All