
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बराला के कार्यक्रम में जजपा समर्थकों ने किया हंगामा, ईंटों से हमले में 1 घायल
- फतेहाबाद जिले के टोहाना में शनिवार देर रात दो राजनैतिक पार्टियों में टकराव की घटना की सामने आई है. इस घटना में ईंट-पत्थरों से हमले में एक युवक घायल भी हुआ है.
 - आरोप है कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के कार्यक्रम में जजपा समर्थक आन घुसे और विरोध प्रदर्शन करने लग गए, जिसके बाद विवाद बढ़ गया.
 - जजपा समर्थकों ने ईंटें बरसानी शुरू कर दी, जिसके चलते बराला का एक समर्थक घायल हो गया.
 - दूसरी ओर इस बारे में जजपा उम्मीदवार दवेंद्र सिंह बबली ने इस तरह के हमले के आरोप से इनकार किया है.
 
- रविवार देर शाम पुलिस ने 9 लोगों पर केस दर्ज करके 2 को गिरफ्तार कर लिया है
 

