त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: पहले चरण में हुआ 65 फीसद मतदान
- हरिद्वार को छोड़ राज्य के शेष 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में शनिवार को 30 विकासखंडों में लगभग 65 फीसद मतदान हुआ।
- इसके साथ ही 10621 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा।
- अल्मोड़ा के सोमेश्वर में चुनाव ड्यूटी कर रहे नशे में धुत पुलिसकर्मी की बंदूक से गोली चलने से अफरातफरी मच गई।
यह भी पढ़ें: भगत सिंह कोश्यारी ने विधायकों को दी नसीहत, कहा मैदान का मोह छोड़ पहाड़ से लड़ें चुनाव- संबंधित पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, उत्तरकाशी जिले के एक बूथ में शराबियों ने हुड़़दंग मचाया। सुरक्षाकर्मियों ने लाठियां फटकार कर इन्हें मतदान केंद्र से बाहर खदेड़ा।
- उधर, देर शाम मतदान संपन्न कराने के बाद पोलिंग पार्टियों के लौटने का क्रम शुरू हो गया था।