रायपुर के MGM अस्पताल की मान्यता रद्द, सरकारी अनुदान पर भी लगी रोक

  • छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने एक बड़ी कार्रवाई की है. रायपुर के एमजीएम अस्पताल की मान्यता सरकार ने रद्द कर दी है.
  • बकायदा शासन की ओर से आदेश जारी किया गया है. साथ ही अस्पताल को सरकार की तरफ से मिलने वाले सभी अनुदानों को भी बंद कर दिया गया है.
  • अस्पताल की मान्यता रद्द होने के साथ ही निलंबित एडीजी मुकेश गुप्ता की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. 
  • बताया जा रहा है कि मुकेश गुप्ता इस अस्पताल के ट्रस्टी हैं. ईओडब्लू  को फोन टैपिंग मामले की जांच के दौरान निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता से जुड़ी अहम जानकारी मिली थी.
          यह भी पढ़े:  छत्‍तीसगढ़ में सांसदों की पद यात्रा में निकलकर सामने आए जमीनी मुद्दे
  • कहा जा रहा था कि एमजीएम हॉस्पीटल के जरिए बड़े पैमाने पर वित्तीय लेनदेन किया गया था. इसके बाद अब सरकार ने अस्पताल की मान्यता को समाप्त कर दिया है.