Get Premium
बागी हुए रेवाड़ी के भाजपा विधायक, निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भरा पर्चा
- रेवाड़ी विधानसभा सीट से भाजपा के मौजूदा विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने टिकट कटने के बाद पार्टी से बगावत कर दी है.
- उन्होंने शुक्रवार को रेवाड़ी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान रणधीर सिंह के समर्थक भी मौजूद रहे.
- कापड़ीवास ने कहा कि पार्टी उनको टिकट देना चाहती थी, लेकिन राव इंद्रजीत ने उनके साथ धोखा कर अपने समर्थक को टिकट दिलाई.
- राव इंद्रजीत ने फोन कर कहा था कि बेटी को टिकट नहीं मिलने पर तुम्हारी पैरवी करेंगे.
यह भी पढ़ें:- हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने दिया पार्टी से इस्तीफा- रेवाड़ी विधानसभा सीट से इस बार भाजपा ने सुनील मूसेपुर को चुनावी मैदान में उतारा है। सुनील ने भी शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया