Get Premium
बाढ़ में क्यों डूब गया पटना शहर? उच्चस्तरीय जांच करवाएगी बिहार सरकार
- भारी बारिश के बाद बिहार की राजधानी पटना में भयावह जलजमाव को हुए छह दिन से अधिक हो गए. बावजूद इसके कई इलाकों में अब भी पानी जमा हुआ है.
- शहर में नाले के पानी की निकासी की सुचारु व्यवस्था कर पाने में असफल रहा नगर प्रशासन की बदइंतजामी और राज्य शासन की नाकामी को जगजाहिर कर दिया है.
- बिहार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि जलजमाव को लेकर उच्चस्तरीय जांच करवाई जाएगी और जो दोषी अधिकारी होंगे उन पर कार्रवाई होगी.
- उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि नगर प्रशासन के एजेंसियों के बीच तालमेल का अभाव के कारण नालों की ठीक से सफाई नहीं हुई है और इस कारण ही ऐसी परिस्थिति उत्पन्न (पैदा) हुई.
यह भी पढ़ें:- तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री से फिर पूछा सवाल, बताएं जनादेश के अपमान को बनायी थी सरकार?- इस बीच दिल्ली से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक टीम पटना पहुंची है. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्वनी चौबे ने पटना में जलजमाव को लेकर टीम के साथ बैठक की.