Get Premium
आरे में विरोध प्रदर्शन के बीच 800 से ज्यादा पेड़ों पर चली आरी, धारा 144 लागू
- हाईकोर्ट के फैसले के बाद आरे कॉलोनी में शुक्रवार देर रात पेड़ काटने का काम भी शुरू हो गया.
- अभी तक 800 से ज्यादा पेड़ काटे जा चुके हैं और इलाके का 3 किलोमीटर का रेडियस सील कर दिया गया है.
- इलाके में लागू की गई धारा 144 और पुलिस ने 100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है.
यह भी पढ़ें: अब मेडिकल कॉलेज में पीजी के लिए नहीं देनी होगी प्रेवश परीक्षा
- इस बीच पेड़ काट जाने पर आदित्य ठाकरे, योगेंद्र यादव और स्वरा भास्कर जैसी कई मशहूर हस्तियों ने भी विरोध जताया है.
- बता दें, मुंबई के आरे में 2600 से ज्यादा पेड़ों को काट कर मेट्रो कार शेड बनाए जाने के खिलाफ लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.