Get Premium
भाजपा नहीं करती जाट व नॉन जाट की राजनीति : अनिल जैन
- भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन का कहना है कि भाजपा जाट व नॉन जाट की राजनीति नहीं करती, बल्कि भाजपा ने टिकट बंटवारे में 36 बिरादरी के उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने का मौका दिया है.
- जैन शुक्रवार को सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर का रोहतक शहर और महम में पार्टी प्रत्याशी शमशेर खरकड़ा का नामांकन करवाने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे.
- जैन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कुछ ठीक नहीं चल रहा. उनके नेता और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर खुद बोल रहे हैं कि कांग्रेस के टिकट बिके हैं.
- अब भी उठापटक चल रही है, इस्तीफों का दौर चल रहा है. जो कांग्रेस अपने घर को नहीं संभाल पा रही वो प्रदेश को कैसे संभालेगी.
यह भी पढ़ें:- Haryana Assembly Election 2019: बागियों की पसंद से तिकोने मुकाबले में आई दुष्यंत की पाटी JJP- एक सवाल के जवाब में कहा कि हुड्डा ने प्रदेश में 10 साल शासन किया, लेकिन विकास नहीं किया, बल्कि बस दामाद श्री की सेवा की, सिर्फ ये सोचा कि दामाद श्री की तरक्की कैसे होगी.