कांग्रेस ने MLA अदिति सिंह को जारी किया व्हिप उल्लंघन का कारण बताओ नोटिस

  • उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रायबरेली से विधायक अदिति सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
     
  • कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर दो अक्टूबर से अनवरत उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र के बहिष्कार का व्हिप जारी किया था.,अदिति सिंह इसके बाद भी विधानसभा सत्र में शामिल हुई थीं. 
     
  •  पार्टी की तरफ से उन्हें दो दिन के अंदर जवाब मांगा गया है. उधर रायरबरेली में अदिति सिंह के घर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध  प्रदर्शन किया है.
     
  • अब उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने अदिति सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, नोटिस में उन्होंने कहा है, "विधानसभा के विशेष सत्र का बहिष्कार करने का निर्णय पार्टी ने लिया था, इसके लिए व्हिप जारी किया था कि कोई भी सदस्य उपस्थित न हो.

    राज्यसभा उप चुनाव : सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में भाजपा प्रत्याशी सुधांशु त्रिवेदी का नामांकन
     
  • अजय कुमार ने आगे लिखा है, "इस अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधि के संदर्भ में दो दिनों के अंदर आप अपना स्पष्टीकरण उत्तर प्रदेश विधानमंडल कांग्रेस दल कार्यालय में प्रस्तुत करें नहीं तो आपके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी."

More videos

See All