Get Premium
गहलोत ने कहा, 'इसरो को संस्था बने 50 साल हो गए, फिर भी लोग पूछते हैं कांग्रेस का काम
- गहलोत ने कहा कि 50 साल पुरानी संस्था इसरो ने एक साथ 100 उपग्रह छोड़े फिर भी सुनना पड़ता है कि 70 साल में कांग्रेस ने क्या किया?
- राजस्थान मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगर महात्मा गांधी के संदेश को आत्मसात करना है तो उनके बताए हुए रास्ते पर चलना पड़ेगा हमें.
- उन्होंने कहा, 'चुनाव के लोकतंत्र में हार जीत होती रहती है, उसकी हम चिंता नहीं करते पर आज जो हालात देश में है, उसकी हमें चिंता भी है, लोकतंत्र खतरे में है. आपस में प्रेम रहे, भाईचारा रहे.
- जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में संबोधन के दौरान एक बार फिर से भाजपा पर हमला बोला है.
- उन्होंने कहा, महात्मा गांधी का नाम सब लोग लेने लग गए हैं, यह महात्मा गांधी के विचारों की बहुत बड़ी जीत है.
यह भी पढ़ें: गहलोत को जनता की फिक्र कम और बेटे वैभव को राजनीति में काबिज करने की चिंता ज्यादा- पूनिया