
JJP प्रत्याशियों की 5वीं लिस्ट जारी, नैना चौटाला बाढडा से लड़ेंगी चुनाव
- हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए जननायक जनता पार्टी जेजेपी ने गुरुवार को अपने प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट जारी की है.
- 5 उम्मीदवारों के नामों वाली इस लिस्ट में जेजेपी ने बाढडा से नैना चौटाला को अपना उम्मीदवार बनाया है.
- जजपा द्वारा अब तक 77 प्रत्याशियों का एलान किया जा चुका है.
- जेजेपी ने नैना चौटाला की सीट को बदल दिया है. नैना चौटाला डबवाली से विधायक थी. लेकिन पार्टी ने इस बार उन्हें बाढडा सीट से उम्मीदवार बनाया है.
- बता दें कि नैना चौटाला पूर्व सांसद और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला की मां हैं.
