नामांकन करने पहुंचे भाजपा और जजपा कार्यकर्ताओं में टकराव, दर्जनों गाड़ियां तोड़ी

  • हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया अभी चल रही है. इसी बीच हिंसक घटनाएं भी सामने आना शुरू हो गई.
  • गुरुवार को नूंह में नामांकन पत्र भरने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी और जन नायक जनत पार्टी के कार्सकर्ता आपस में भिड़ गए. इस झड़प में आधा दर्जन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई, कई कार्यकर्ताओं को चोट भी आई हैं.
  • मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को भाजपा नेता चौधरी जाकिर हुसैन और जजपा उम्मीदवार तैयब हुसैन घासेड़िया को अपना पर्चा दाखिल करना था.
  • इसको देखते हुए दोनों नेता भीड़ जुटाकर अपनी ताकत दिखाना चाहते थे, लेकिन नामांकन से पहले ही दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर अपना गुस्सा जाहिर किया.
यह भी पढ़ें:-  गुड़गांव के विधायक भी छोड़ सकते हैं भाजपा, ट्वीट कर किया इशारा
  • भाजपा उम्मीदवार का रोड शो गुड़गांव-अलवर मार्ग पर स्थित जजपा उम्मीदवार के दफ्तर के सामने से गुजरा तो जोश में दोनों दलों के नेता आपस में भीड़ गए.

More videos

See All