
पी चिदंबरम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, चीफ जस्टिस बोले- सुनवाई के बाद लेंगे फैसला
- आईएनएक्स मीडिया केस में भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने जमानत के लिए गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
- उनकी जमानत अर्जी वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने जस्टिस एनवी रमण, जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस कृष्ण मुरारी की बेंच के समक्ष पेश की.
- चिदंबरम की जमानत याचिका पर चीफ जस्टिस ने कहा है कि वो अन्य केस सुनने के बाद इस पर फैसला लेंगे.
यह भी पढ़ें: 'आज महात्मा गांधी होते तो वे भी आरएसएस में ही होते'
- बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से पी चिदंबरम की जमानत अर्जी खारिज कर दी गई थी.
- इससे पहले उन्होंने अपनी न्यायिक हिरासत के दौरान घर का पका हुआ खाना दिए जाने की मांग की है.





























































