
जेजेपी ने जारी की तीसरी सूची, दुष्यंत चौटाला सहित 30 नाम
- Haryana Assembly Election 2019 के लिए नामांकन में अब एक दिन और बच गया है. ऐसे में राजनीतिक दलों द्वारा अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करने में तेजी आ गई है.
- जननायक जनता पार्टी (JJP) ने बृहस्पतिवार को अपनी तीसरी सूची जारी की.
- इसमें 30 प्रत्याशियों के नाम शामिल किए गए हैं. पार्टी के संयोजक दुष्यंत सिंह चौटाला जींद जिले की उकलाना कलां सीट से चुनाव लड़ेंगे.
- उनका वहां भाजपा की उम्मीदवार प्रेमलता से मुकाबला होगा. प्रेमलता पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह की पत्नी हैं.
- पार्टी ने ऐलानाबाद से वरिष्ठ नेता ओपी सिहाग को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है. शाहाबाद से पूर्व विधायक इश्वर पालका को प्रत्याशी बनाया गया है.
