टिकट कटने से नाराज रेवाड़ी के विधायक छोड़ सकते हैं BJP, कार्यकर्ताओं की बैठक में दिया संकेत

  • हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने बाकी बची 12 सीटों पर भी बुधवार देर रात उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया.
  • इस तरह भाजपा प्रदेश की सभी 90 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान कर चुकी है. वहीं, टिकट कटने से नाराज रेवाड़ी से विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास बगावती अंदाज में नजर आ रहे हैं.
  •  उन्होंने इशारा किया है कि वे भारतीय जनता पार्टी को बाय-बाय भी कह सकते हैं. इस बाबत टिकट कटने से नाराज विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने अपने समर्थकों की बैठक बुलाई है.
  •  कहा जा रहा है कि इसमें वह पार्टी छोड़ने तक का एलान कर कर सकते हैं. इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें धोखा का जवाब शालीनता से देना है और हम अपनी ताकत दिखाएंगे.
यह भी पढ़ें:- टीम के बाद पीएम मोदी खुद करेंगे चार जनसभाएं, शाह, नड्‌डा के भी होंगे दौरे
  • रणधीर कापड़ीवास इससे पहले तीन बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं और 2014 के चुनाव में उन्हें कामयाबी भी मिली थी.