उत्तराखंड: परिवहन निगम में घोटाला, एसीपी का होगा स्पेशल ऑडिट
- उत्तराखंड के परिवहन निगम में एक बार फिर वेतन और एसीपी घोटाला पकड़ा गया है.
- नई दिल्ली में तैनात 33 कर्मचारियों के वेतन और एसीपी की जांच में घपला सामने आया है.
- निगम में पहले भी एसीपी घोटाला सामने आया था जिसके बाद संबंधित कार्मिकों से वेतन रिकवरी के आदेश जारी किए गए थे.
यह भी पढ़ें: सीबीआइ का दुरुपयोग कर रही है केंद्र सरकार: प्रीतम सिंह- परिवहन निगम प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह चौहान को शिकायत मिली थी कि नई दिल्ली में तैनात कर्मचारियों का वेतन और एसीपी का गलत निर्धारण किया गया है.
- प्रबंध निदेशक ने महाप्रबंधक प्रशासन निधि यादव व वित्त नियंत्रक से प्रकरण की जांच कराई तो शिकायत की पुष्टि हुई.