भारत में सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन राजस्थान में हैं

  • बुधवार को जारी किए गए रेलवे क्लीनलीनेस सर्वे यानी स्वच्छ रेलवे सर्वेक्षण में टॉप 10 रेलवे स्टेशनों में से 6 राजस्थान के हैं.
     
  • रिपोर्ट के अनुसार अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, जयपुर, दुर्गापुर और गांधीनगर रेलवे स्टेशन शामिल हैं.
     
  • इस सूची के टॉप 10 नामों में साथ ही जम्मू तवी, सूरतगढ़, विजयवाड़ा और हरिद्वार स्टेशन भी शामिल हैं जिन्हें भारत के सबसे स्वच्छ स्टेशन माना गया है.

    यह भी पढ़ें: 'आज महात्मा गांधी होते तो वे भी आरएसएस में ही होते'
     
  • रेल मंत्री पीयूष गोयल की ओर से जारी इस रिपोर्ट में कुल 720 स्टेशनों को स्वच्छता के पैमाने पर आंका गया था.
     
  •  इस साल सर्वेक्षण में 720 स्टेशनों को शामिल किया गया था और उपनगरीय स्टेशनों को भी पहली बार शामिल किया गया था.

More videos

See All