कांग्रेस की सूची जारी होने से पहले कैप्टन अजय यादव का ऐलान- बेटा लड़ेगा चुनाव, 3 को करेंगे नामांकन

  • कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने से पहले ही पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव ने ऐलान कर दिया है कि उनकी जगह उनका बेटा चिरंजीव राव रेवाड़ी से चुनाव लड़ेगा.
  • वे 3 अक्टूबर को नामांकन कर देंगे, इस दौरान चिरंजीव के साले एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे. कैप्टन और चिरंजीव ने प्रेस कॉफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
  • कैप्टन अजय यादव ने कहा, 'पार्टी का आदेश आ चुका है, जिनमें फैसला किया है कि चिरंजीव को रेवाड़ी सीट से टिकट दी जा रही है.'
  • इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा, 'वे (कैप्टन) प्रदेश में चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष हैं, इसलिए इस बार उनकी भूमिका पार्टी के लिए जिम्मेदारी भरी होगी.'
यह भी पढ़ें:-  जनसभा में रो पड़े विधायक मच्छरौली, कहा-सीएम ने हमें लायक नहीं समझा
  • इस दौरान चिरंजीव ने कहा कि भाजपा ने अपना आलीशान कार्यालय बनाने के अलावा कोई विकास नहीं किया.

More videos

See All