पीड़ितों की मदद को सरकार तैयार : नीरज

  • सूचना व जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की सेवा के लिए सरकार संकल्पित है. पीड़ितों को राहत सामग्री सरकार की ओर से दी जा रही है.
  • उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश का कहना है कि सरकार के खजाने पर पहला हक बाढ़पीड़ितों का है. 
  • मंत्री मंगलवार को लखीसराय जिले की मोहनपुर, रामचंद्रपुर तथा पिपरिया पंचायतों में बाढ़पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे.
  • उन्होंने इस दौरान डीएम शोभेंद्र कुमार चौधरी एवं आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली. साथ ही लोगों से अपील की कि आपदा की इस घड़ी में धैर्य एवं संयम से काम लें.
यह भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हथिया नक्षत्र को ठहराया बिहार में बाढ़ का जिम्मेदार
  • सरकार पूरी तरह से सतर्क एवं चिंतनशील है. साथ ही लखीसराय जिले के बड़हिया प्रखंड अंतर्गत पुराना किसान भवन  स्थित बाढ़ राहत शिविर का जायजा लिया़