दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बिहार में मुकदमा, बिहारियों को अपमानित करने का आरोप
- आम आदमी पार्टी के मुखिया व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बिहार में मुकदमा किया गया है.
- मंगलवार को बिहार के मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में केजरीवाल के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है.
- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर विवादित बयान देने का आरोप है. परिवाद में केजरीवाल के दो बयानों पर आपत्ति जताई गई है.
- पहला, बिहार के लोगों पर विवादित बयान है और दूसरा, भाजपा सांसद व दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को लेकर है.
यह भी पढ़ें:- अब बाढ़ को लेकर गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को घेरा, लगा दिया बड़ा आरोप- जानकारी के अनुसार बिहार के लोगों के संबंध में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के दिए गए बयान पर सीजेएम कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया है.