अब बाढ़ को लेकर गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को घेरा, लगा दिया बड़ा आरोप
- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को घेरा है. इस बार बाढ़ को लेकर नीतीश सरकार और प्रशासन पर निशाना साधा है.
- उन्होंने कहा कि बाढ़ के नाम पर प्रशासन को लूटने का मौका मिल जाता है. नाव घोटाला करने का बहाना मिल जाता है.
- उन्होंने कहा कि सरकार की कमियों के कारण ही पटना के लोगों को परेशानी हो रही है. राहत के नाम पर लूट मची है.
- बेगूसराय प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि 300 नावें खरीदी जाती हैं, लेकिन चलने लायक महज 20 ही हैं.
यह भी पढ़ें:- जलजमाव से परेशान सुशील मोदी पर लालू का तंज- सड़क पर खड़ा विकास, राबड़ी-तेजस्वी ने कही ये बात- 238 नाव को तो चलने लायक ही नहीं है. गिरिराज सिंह ने बाढ़ के दौरान बांटी जानेवाली राहत सामग्री पर भी असंतोष जताया.