कांग्रेस को लगा दोहरा झटका, ईश्वर सिंह और सतपाल सांगवान ने थामा JJP का दामन

  • पूर्व सहकारिता मंत्री औऱ कांग्रेसी नेता सतपाल सांगवान और पूर्व राज्यसभा सांसद ईश्वर सिंह ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया है.
  • सतपाल सांगवान और ईश्वर सिंह ने मंगलवार को दिल्ली में दुष्यत चौटाला की मौजूदगी में जजपा पार्टी ज्वाइन कर ली. 
  • इस दौरान ईश्वर सिंह ने कहा कि दुष्यंत चौटाला के व्यक्तित्व की वजह से उन्होंने जेजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया है. कांग्रेस में आलाकमान जैसी कोई बात नहीं है. 40 साल में कांग्रेस में रहा हूं.
  • सतपाल सांगवान ने कहा कि मैंने हुड्डा के लिए बहुत कुछ किया है. उन्होंने दुष्यंत चौटाला से कहा कि वो उन्हें वादा करते है कि 24 अक्टूबर को मैं विधायक बनकर दिखाउंगा. 
यह भी पढ़ें:- कांग्रेस लिस्ट आने से पहले ही आनंद सिंह दांगी ने किया नामाकंन, बोले-मुझे टिकट मांगने की जरुरत नहीं
  • बता दें कि सतपाल सांगवान दादरी सीट पर 1996 से सक्रिय हैं. वो यहां से 5 चुनाव लड़ चुके हैं.

More videos

See All