जलजमाव से परेशान सुशील मोदी पर लालू का तंज- सड़क पर खड़ा विकास, राबड़ी-तेजस्वी ने कही ये बात
- भारी बारिश के कारण जल-जमाव के कारण पटना के राजेंद्र नगर स्थित अपने निजी घर में परिवार के साथ फंसे बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया.
- इसे लेकर राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सपरिवार नीतीश सरकार के विकास के दावे पर हमला किया है.
- रेस्क्यू के बाद सड़क पर परिवार के साथ खड़े सुशील मोदी की तस्वीर शेयर करते हुए लालू ने ट्वीट किया कि 15 साल का विकास सड़क पर खड़ा है.
- तस्वीर पर लालू ने यह भी लिखा है, ''गरीबों का घर उजाड़ने वाले आज खुद रोड पर आ गए। भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं.''
यह भी पढ़ें:- तीन दिनों से घर में कैद थे सुशील मोदी व शारदा सिन्हा, बाहर निकाला गया- सुशील मोदी के रेस्क्यू की तस्वीर के साथ लालू प्रसाद यादव के बेटे व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि यह बिहार की त्रासदी की तस्वीर है.