
तीन दिनों से घर में कैद थे सुशील मोदी व शारदा सिन्हा, बाहर निकाला गया
- सोमवार को जिला प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम ने राजेंद्र नगर इलाके स्थित अपने आवास पर तीन दिनों से फंसे उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व लोकगायिका शारदा सिन्हा को परिवार सहित रेस्क्यू कर निकाला.
- उप मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी जेसी मोदी भी थीं. लोकगायिका शारदा सिन्हा का राजेंद्र नगर के रोड नंबर-छह में दो तल्ले का मकान है.
- इस मकान में शारदा सिन्हा सेकंड फ्लोर पर रहती हैं. लेकिन, आंतरिक साज-सज्जा कार्य होने की वजह से कुछ दिनों पहले ही सामान सहित ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट हो गयी थी.
- लगातार बारिश के चलते उनके ग्राउंड फ्लोर स्थित कमरों में कमर से ऊपर तक पानी लग चुका था.
- ऐसी परिस्थिति में सोमवार को उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट कर एयर लिफ्ट किये जाने का अनुरोध किया.





























































