शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा बोले- 'हमारे सामने नकारे हुए लोग हैं, BJP दोबारा मजबूत सरकार बनाएगी'

  • हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर भिवानी जिले में शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने नामांकन के अंतिम दिन कहा कि "बीजेपी चुनाव की दृष्टि से सबसे आगे चल रही है. 
  • हमारे सामने वाले नकारे हुए लोग हैं, हम दोबारा मजबूत सरकार बनाएंगे." दरअसल, सीएम मनोहर लाल खट्टर के नामांकन में जाते समय भिवानी में शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने ये बातें कहीं.
  • उन्होंने कांग्रेस को नीति विहीन पार्टी करार दिया है. वहीं उन्होंने टिकट नहीं मिलने वाले नाराज नेताओं को जल्द मना लेने की बात कही है.
यह भी पढ़ें:- हरियाणा विधानसभा चुनाव: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने करनाल से भरा नामांकन
  • विधानसभा चुनाव का दंगल शुरू हो गया है. चुनाव के मद्देनजर तमाम दलों के नेताओं ने कमर कस ली है. 
  • इस चुनावी दंगल को जबरदस्त मुकाबला होने वाला है, लेकिन शिक्षा मंत्री मुकाबले की बजाए बीजेपी की एकतरफा जीत मानकर चल रहे हैं.