टिकट कटने पर कई नेताओं ने बगावत शुरू की, किसी ने छोड़ी पार्टी तो कुछ ने बुलाई वर्कर मीटिंग

  • भाजपा ने जैसे ही अपनी पहली लिस्ट जारी की और उसमें जिन नेताओं को टिकट नहीं मिली, उन्होंने बागी तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. किसी ने तुरंत पार्टी छोड़ दी है तो कुछ ने निर्णय लेने के लिए वर्कर मीटिंग बुला ली है.
  • पिहोवा से संदीप सिंह को टिकट मिलने से आहत स्वामी संदीप ओंकार ने तो शाम को पार्टी को अलविदा कह दिया. इसमें कार्यकर्ताओं के दबाव में संदीप ने आजाद लड़ने की घोषणा की.
  • कैथल में सूत्रों के अनुसार भाजपा नेता पाला राम सैनी और कैलाश भगत भी जल्द पार्टी छोड़ सकते हैं. चरखी दादरी में 2014 में भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ने वाले सोमबीर सांगवान कल पार्टी छोड़ सकते हैं.
  • पृथला से नयनपाल  रावत ने अपने समर्थकों की बैठक बुलाई है, कल पार्टी छोड़ने का निर्णय ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-  बबीता फोगाट को टिकट मिलने से सांगवान खाप के प्रधान नाराज, BJP को कह सकते हैं अलविदा
  • पानीपत ग्रामीण से धारा सिंह रावल और समालखा से निर्दलीय विधायक रविंद्र मच्छरौली ने अपने-अपने क्षेत्र में मीटिंग बुलाई है.

More videos

See All