Get Premium
बबीता फोगाट को टिकट मिलने से सांगवान खाप के प्रधान नाराज, BJP को कह सकते हैं अलविदा
- भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और 2014 में भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ऩे वाले सांगवान खाप के प्रधान सोमबीर सांगवान भाजपा पार्टी का अलविदा कह सकते हैं.
- दादरी विधानसभा से अंतर्राष्ट्रीय रेसलर बबीता फोगाट को प्रत्याशी घोषित करने के बाद सोमबीर सांगवान द्वारा कार्यकर्ताओं संग चर्चा करते हुए निर्णय लिया है.
- सोमवार को भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद सोमबीर सांगवान ने अपने दादरी स्थित कार्यालय में समर्थकों की बैठक ली.
- इस दौरान बबीता फौगाट को दादरी से प्रत्याशी घोषित करने पर कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया.
यह भी पढ़ें:- सभी विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची फाइनल: सैलजा- सोमबीर सांगवान ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने बबीता फोगाट को प्रत्याशी बनाकर सांगवान खाप के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को भी निराश किया है.