सभी विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची फाइनल: सैलजा

  • प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची फाइनल हो चुकी है. अब ये सूची राष्ट्रीय चुनाव समिति के समक्ष रखी जाएगी.
  • पार्टी हाईकमान की मोहर लगने के बाद मंगलवार शाम को कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो जाएगी.
  • उधर सोमवार को दिनभर प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा के साथ राज्य चुनाव समिति के सदस्य दिनभर चुनावी रण जीतने के लिए रणनीति बनाते रहे.
  • प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने तमाम नेताओं को हर हाल में भाजपा को शिकस्त देने के लिए प्रोत्साहित किया और भरोसा जताया कि हरियाणा में 24 अक्टूबर को कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.
यह भी पढ़ें:- बागी तंवर की 'खामोशी' बढ़ा रही है हरियाणा में कांग्रेस की मुश्किलें
  • इस दौरान सैलजा ने सत्ता में लौटने पर नशा और अवैध खनन माफिया को भी जेल में डालने की बात कही.