
ओपी चौटाला बोले- मेरी जेल की सजा पूरी हो चुकी, अब तो डर के कारण रिहाई नहीं कर रहे
- पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि मेरी जेल की सजा पूरी हो चुकी है मगर भाजपा सरकार मुझसे डरती है इसलिए मुझे जेल से रिहा नहीं कर रही.
- उन्होंने कहा कि जो पार्टी की आड़ में लूट मचा रहे थे वो ही नेता इनेलो छोड़कर गए है सच्चे कार्यकर्ता आज भी पार्टी के साथ है.
- यह बात उन्होंने सिरसा में इनेलो कार्यालय में सिरसा, डबवाली, कालांवाली व रानियां हलके के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही.
- पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने कहा है कि इनेलो के सत्ता में आने पर ट्रैक्टर के चालान को बंद किया जाएगा.
- भाजपा सरकार किसान विरोधी होने के कारण ट्रैक्टर को व्यवसायिक रूप दे दिया. ट्रैक्टर के भी चालान किए जा रहे हैं जो सीधे-सीधे किसान विरोधी फैसला है.
