भाजपा नेता उमेश अग्रवाल का ट्वीट-इंद्रजीत की अनदेखी भाजपा को पड़ सकती है भारी

  • सांसद राव इंद्रजीत द्वारा बेटी आरती राव को टिकट दिलवाने के लिए अड़ना भाजपा के लिए गले की फांस बन गया है.
  • एक तरफ पार्टी इंद्रजीत को समझाने में जुटी है, वहीं दूसरी तरफ उनके खेमे के नेता बगावती सुर अख्तियार करने लगे हैं.
  • सोमवार को विधायक उमेश अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इंद्रजीत की अनदेखी भाजपा को पड़ सकती है भारी, दक्षिण हरियाणा में हो सकता है भारी नुकसान. यह ट्वीट वायरल हुआ तो उन्होंने ट्वीट को हटा दिया.
  • इसके कुछ देर के बाद उमेश अग्रवाल ने दूसरा ट्वीट किया. जिसमें लिखा कि सबका साथ - सबका विकास - सबका विश्वास.
यह भी पढ़ें:- #Breaking: मुख्यमंत्री खट्टर को मिली करनाल से टिकट कल सुबह 11 बजे नामांकन दाखिल करेंगे सीएम मनोहर लाल
  • इसी नारे के साथ होना चाहिए टिकटों का वितरण. योग्यता एवं जनभावनाओं की ना हो अनदेखी. गौरतलब है कि उमेश अग्रवाल राव इंद्रजीत खेमे से हैं.