हरीश रीवत के स्टींग केस को संभालेंगें कपिल सिब्बल
- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता हरीश रावत के स्टिंग प्रकरण की सुनवाई के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल नैनीताल पहुंचे हैं.
- सोमवार को वे इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में हरीश रावत की तरफ से पैरवी करेंगे.
- कपिल सिब्बल ने कहा कि सिर्फ दबाव बनाने के लिए मामले को तूल दिया जा रहा है और जल्द ही इस मामले में सब साफ हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड बीजेपी ने अपने 40 सदस्यों को किया पार्टी से बाहर- बता दें कि 2016 में एक निजी चैनल ने हरीश रावत का एक स्टिंग दिखाया था जिसमे रावत सरकार बचाने के लिए विधायकों से सौदेबाजी करते नजर आ रहे थे.
- इस दौरान कांग्रेस के कुछ विधायक भाजपा में शामिल हो गए और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लग गया और रावत सरकार बहाल हो गई.