पवार फैमिली चुनावों में खेल सकती है 'इमोशनल कार्ड', ED के एक्शन के बाद शुरू हुआ था पूरा 'पॉलिटिकल ड्रामा'

  • महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हाशिए पर पड़ी एनसीपी को पवार फैमिली ने पिछले तीन-चार दिनों में चर्चा में लाकर जमकर पब्लिसिटी बटोरी है.
  • पवार फैमिली इस पब्लिसिटी को इमोशनल तरीके से पेश कर उसका विधानसभा चुनाव में फायदा लेने की कोशिश में लग गई है.
  • विधानसभा चुनावों में पवार फैमिली को इस इमोशनल ड्रामा का फायदा हो सकता है ऐसा राजनीतिक जानकार और वरिष्ठ पत्रकार अनुराग त्रिपाठी भी बोल रहे हैं.
  • महाराष्ट्र विधानसभा की चुनावी बिसात बिछ चुकी है. इस बिसात में शह और मात का खेल भी शुरू हो गया है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक्स विंग ने एफआईआर दर्ज किया.
सामना के जरिए शिवसेना का शरद पवार पर तंज, 'दादा, कुछ तो गड़बड़ है...'
  • अजीत पवार की एन्ट्री हो जाती है. वे अपने विधायक पद से ही इस्तीफा दे देते हैं. इस पॉलिटिकल ड्रामे का फायदा शरद पवार को मिलेगा ऐसा जानकार भी कहते हैं.

More videos

See All