नक्सलियों का सहारा लेकर कांग्रेस ने जीता दंतेवाड़ा उपचुनाव: BJP
- छत्तीसगढ़ के कांकेर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है.
- विक्रम उसेंडी ने कहा कि दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस ने नक्सलियों का सहारा लेकर जीत हासिल की है.
- दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में वोटिंग प्रतिशत ज्यादा होने का यही कारण है.
यह भी पढ़ें: 2021 की जनगणना होते ही बढ़ाएंगे अनुसूचित जाति का आरक्षण : CM भूपेश- नक्सलियों की मदद से कांग्रेस ने दंतेवाड़ा उपचुनाव को जीता है. इसके अलावा प्रशासन की भी कांग्रेस को मदद मिली. बीजेपी को अंदरूनी इलाकों में प्रचार करने के लिए जाने ही नहीं दिया गया.
- बता दें कि दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी को 11 हजार से अधिक वोटों से हराया था.