2021 की जनगणना होते ही बढ़ाएंगे अनुसूचित जाति का आरक्षण : CM भूपेश

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की है कि 2021 की जनगणना होने के एक महीने के भीतर जनसंख्या के आधार पर प्रदेश में अनुसूचित जाति का आरक्षण बढ़ाया जाएगा। अनुसूचित जाति सम्मेलन और अभिनंदन समारोह में उन्होंने यह बात कही।
  • बघेल ने कहा कि 2021 में नवीन जनगणना के अनुसार आरक्षण तय किया जाएगा।
  • उस समय और परिस्थिति में अनुसूचित जाति वर्ग की जनसंख्या में 16 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी तो उतना ही आरक्षण दिया जाएगा।
  • पूर्व की सरकार ने केवल वोट बैंक की राजनीति की है, लेकिन हम समाज के हर तबके को साथ लेकर चलेंगे।
             यह भी पढ़ें:  Chitrakot Bypoll : कांग्रेस की चाहत भाजपा मुक्त बस्तर, चित्रकोट छीनकर भाजपा बचाना चाहेगी वजूद
  • यही सरकार का प्रमुख काम है। मुख्यमंत्री ने इस बात का भी उल्लेख किया कि हाल ही में प्रदेश सरकार ने पिछड़ा वर्ग का आरक्षण 14 प्रतिशत से बढ़ा कर 27 प्रतिशत और अनुसूचित जन जाति का 27 की जगह 32 प्रतिशत करने का अध्यादेश जारी किया है।