Get Premium
हरियाणा विधानसभा चुनाव: BSP ने 41 उम्मीदवारों के नामों का किया एलान, दो महिला भी लिस्ट में शामिल
- हरियाणा में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिये बहुजन समाज पार्टी ने अपने 41 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी.
- इनमें दो महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं. चुनावों के लिये 41 उम्मीदवारों की पहली सूची में 12 प्रत्याशी आरक्षित श्रेणी के हैं.
- बीएसपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष प्रकाश भारती द्वारा जारी सूची में दो महिलाएं शकुंतला भट्टी और सुनीता ढुल को शाहबाद और पुंडरी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
- बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस सूची को बीएसपी प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंजूरी दी है.
यह भी पढ़ें:- तेज बहादुर जेजेपी में शामिल, CM खट्टर के खिलाफ करनाल से लड़ेंगे चुनाव- बीएसपी ने हाल ही में जननायक जनता पार्टी से अपना गठबंधन तोड़ लिया था और 90 सदस्यीय विधानसभा के चुनावों के लिये अपने दम पर मैदान में उतरने का फैसला किया था.