भारत की समुद्री सीमा पर मंडरा रहा आतंकी खतरा, रक्षा मंत्री बोले- दोबारा नहीं होने देंगे 26/11

  • भारतीय तटरेखा पर आतंकी हमले का खतरा अभी भी बना हुआ है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को आईएनएस विक्रमादित्य की यात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत में यह बात बताई.
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय तटरेखा पर आतंकी हमले का खतरा कायम है क्योंकि पड़ोसी देश भारत को अस्थिर करने के लिए नापाक हरकतें कर रहा है.
  • तटरेखा पर आतंकवादी हमले के खतरों पर रक्षा मंत्री ने कहा, ‘दुनिया में हर देश के पास अपनी रक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा होनी चाहिए. हम किसी भी आशंका (आतंकवाद के खतरे) को हल्के में नहीं ले सकते.’
  • सिंह रातभर आईएनएस विक्रमादित्य में रूके और इस दौरान, उन्होंने पनडुब्बियों, फ्रिगेट्स और वाहक सहित विभिन्न सैन्य अभ्यासों को देखा.
यह भी पढ़ें: - एनआरसी से मौत? राजनीति जो भी हो, बंगाल में दहशत तो कम नहीं है
  • उन्होंने कहा, ‘ मैं पूरे यकीन के साथ कह सकता हूं कि समुद्री सुरक्षा के लिए यहां हमारी भारतीय नौसेना दृढ़ एवं चौकस है. इसमें तनिक भी संदेह नहीं है.’ उन्होंने साथ ही कहा कि मुम्बई जैसा हमला दोबारा नहीं होने देंगे.

More videos

See All