Get Premium
Punjab Byeelection : भाजपा ने घोषित किए प्रत्याशी, बाघा को फगवाड़ा व महाजन को मुकेरियां से मैदान में उतारा
- पंजाब विधानसभा की चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने हिस्सेे की दो सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।
- फगवाड़ा से राजेश बाघा व मुकेरियां से जगन लाल महाजन पार्टी प्रत्याशी होंंगे।
- दोनोंं सीटों पर पार्टी ने कांग्रेस की ही तर्ज पर नए चेहरों को तवज्जो दी है।
यह भी पढ़ें: दाखा उपचुनाव: शिअद उम्मीदवार मनप्रीत अयाली ने भरा नामांकन, मजीठिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना- कांग्रेस ने फगवाड़ा में मान व सोढी गुट की गुटबाज़ी के चलते नए चेहरे बलविंदर सिंह धालीवाल को फगवाड़ा से कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित किया है।
- अब उसी तर्ज पर भाजपा ने भी सांपला और सोमप्रकाश की गुटबाज़ी को देखते हुए फगवाड़ा के उपचुनाव के लिए नए चेहरे राजेश बाघा को दंगल में उतारा है।