पंचायत चुनाव: आठ जिलों में 3910 नामांकन हुए निरस्त

  • भले ही आज का दौर सूचना क्रांति का हो, लेकिन उत्तराखंड में सूचनाएं संकलित करना अभी भी चुनौती बना हुआ है।
  • पंचायत चुनाव के निरस्त हुए नामांकन और नाम वापसी के बाद की तस्वीर को लेकर स्थिति ऐसी ही है।
  • राज्य निर्वाचन आयोग को शनिवार रात 11 बजे तक आठ जिलों से ही नामांकन निरस्त होने की सूची मिल पाई थी।
  • इनमें 42250 उम्मीदवारों में से 3910 के नामांकन पत्र जांच में निरस्त हुए। अलबत्ता, चमोली एकमात्र जिला ऐसा रहा है, जहां से नाम वापसी के बाद की सही तस्वीर आयोग को उपलब्ध हो गई।
           यह भी पढ़ें:  केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पाक पीएम की तुलना कुत्ते की पूंछ से की
  • चमोली में 106 ग्रामप्रधान, 1747 ग्राम पंचायत सदस्य और 20 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। वहां 2525 पदों के लिए कोई नामांकन दाखिल न होने से ये पद रिक्त हैं।
  •  

More videos

See All