मन की बात : पीएम ने US जाने से पहले लता को किया फोन

  • प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मन की बात का आरम्भ भारत की सुर कोकिला कालजयी गायिका लता मंगेशकर जी को उनके 90वे जन्मदिन पर ढेरों बधाइयां देते हुए किया.
  • उन्होंने कहा कि त्यौहारों में घर खुशियों से भरे होंगे, लेकिन आपने देखा होगा कि हमारे आस-पास भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो इन त्यौहारों की खुशियों से वंचित रह जाते हैं और इसी को तो कहते हैं – ‘चिराग तले अंधेरा’
  • उन्होंने कहा कि दीपावली के अवसर पर अपने क्षेत्र की लक्ष्मी प्रतीक, प्रतिभाशाली, सफल, बेटियों का लोग सार्वजानिक कार्यक्रम आयोजित कर सम्मान करें.
  • उन्होंने कहा कि हम सभी नवरात्रि महोत्सव, गरबा, दुर्गापूजा, दशहरा, दीवाली, भैया-दूज, छठ पूजा, अनगिनत त्यौहार मनाएंगे. आप सभी को आने वाले त्यौहारों की ढेर सारी शुभकानाएं.
यह भी पढ़ें: - कॉमनवेल्थ संसदीय सम्मेलन में भी कश्मीर पर पाकिस्तान के रुख को भारत ने किया बेनकाब
  • उन्होंने कहा कि मेरे प्यारे देशवासियो, नवरात्रि के साथ ही, आज से, त्योहारों का माहौल फिर एक बार, नयी उमंग, नयी ऊर्जा, नया उत्साह, नए संकल्प से भर जाएगा.

More videos

See All