Get Premium
भारत की चीन को दो टूक, आंतरिक मामलों से दूर रहने की दी सलाह, CPEC पर दिखाया आईना
- चीन ने संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दे का जिक्र किया था जिसका भारत ने कड़ा विरोध जताया है.
- भारत ने चीन समेत दुनिया के सभी देशों को दो-टूक कहा है कि अनुच्छेद 370 हटाना पूरी तरह भारत का आंतरिक मामला है.
- चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने यूएन में कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि ‘विवाद’ को यूएन के चार्टर, सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और द्विपक्षीय ढंग से शांति के साथ हल किया जाना चाहिए.
- पाकिस्तान के करीबी सहयोगी चीन ने इस बात पर भी जोर दिया कि ऐसी कोई कार्रवाई नहीं करनी चाहिए जिससे एकतरफा तरीके से ‘यथास्थिति’ बदल जाए.
यह भी पढ़ें: -
हम सही आर्थिक नीतियां नहीं अपना रहे हैं, नेहरू मॉडल के कारण पीछे है अर्थव्यवस्था- सुब्रह्मण्यम स्वामी- चीन के इस बयान के बाद भारत ने चीन को आंतरिक मामलों में दखल न देने की नसीहत देते हुए चीन-पाकिस्तान इकॉनमिक कॉरिडोर (CPEC) पर आईना दिखाया.