नवरात्रि में पीएम मोदी पूरे नौ दिन रखते हैं उपवास, सख्ती से करते हैं नियमों का पालन

  • शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. 29 सितंबर से शुरू हुई नवरात्रि 7 अक्टूबर को खत्म होगी.
  • देश भर में माता के दरबार में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इन दिनों भक्त कड़े नियमों का पालन करते हुए उपवास रखते हैं.
  • हमेशा से ही लोगों में जानने की इच्छा रहती है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवरात्रि कैसे मनाते हैं. वो किस तरह से उपवास रखते हैं.
  • पीएम मोदी पिछले 40 वर्षों से दोनों नवरात्रि, चैत्र और शारदीय नवरात्रि पर व्रत रखते हुए आ रहे हैं.
ALSO READ:- Modi-Xi Jinping meet in Mahabalipuram: Plastic ban, roads repaired, security beefed
  • पीएम मोदी सिर्फ प्रतिपदा और नवमी को ही उपवास नहीं रखते, बल्कि पूरे नौ दिन उपवास पर रहते हैं, और सख्ती से नियमों का पालन भी करते हैं.

More videos

See All