नवरात्रि में पीएम मोदी पूरे नौ दिन रखते हैं उपवास, सख्ती से करते हैं नियमों का पालन

  • शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. 29 सितंबर से शुरू हुई नवरात्रि 7 अक्टूबर को खत्म होगी.
  • देश भर में माता के दरबार में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इन दिनों भक्त कड़े नियमों का पालन करते हुए उपवास रखते हैं.
  • हमेशा से ही लोगों में जानने की इच्छा रहती है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवरात्रि कैसे मनाते हैं. वो किस तरह से उपवास रखते हैं.
  • पीएम मोदी पिछले 40 वर्षों से दोनों नवरात्रि, चैत्र और शारदीय नवरात्रि पर व्रत रखते हुए आ रहे हैं.
ALSO READ:- Modi-Xi Jinping meet in Mahabalipuram: Plastic ban, roads repaired, security beefed
  • पीएम मोदी सिर्फ प्रतिपदा और नवमी को ही उपवास नहीं रखते, बल्कि पूरे नौ दिन उपवास पर रहते हैं, और सख्ती से नियमों का पालन भी करते हैं.