Get Premium
तीन साल पहले भी मैं पूरी रात एक पल भी सो नहीं सका था: पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक सप्ताह लंबे अमरीकी दौरे से शनिवार को दिल्ली पहुंच गए.
- एयरपोर्ट से निकलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को संबोधित किया.
- उन्होंने कहा, "विश्व भर में फैले हमारे भारतीयों ने भी उन देश के लोगों का प्यार, आदर, सम्मान प्राप्त किया है और यह भी भारत के गौरव को बढ़ाने वाला है."
यह भी पढ़ें: अमेरिका से लौटे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
- 28 सितंबर का ज़िक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तीन साल पहले भी 28 सितंबर थी जब वह पूरी रात एक पल भी सो नहीं सके थे.
- इसी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि और दुर्गा पूजा की अग्रिम शुभकामनाएं दीं.